रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 12 मई की शाम को अपने निवास कार्यालय में सीजी टीका एप का शुभारंभ किया था. इस एप में कोरोना से बचाव के लिए राज्य के 18-44 आयु के सभी वर्ग के लोगों के लिए सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है. इस वेब पोर्टल के शुभारंभ के 24 घंटे के भीतर 72 हजार 269 लोगों ने अपना पंजीयन कराया लिया है. इसमें 862 अंत्योदय, 7 हजार 645 बीपीएल, 2 हजार 486 फ्रंट लाईन वर्कर और 61 हजार 276 एपीएल श्रेणी के लोग शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में इन सब सुविधाओं के बीच BPL और अंत्योदय कैटेगरी के लोगों ने कम रजिस्ट्रेशन किया है. इससे सरकार चिंतित है. सरकार ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं. BPL और अंत्योदय कैटेगरी के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं. टीकाकरण के लिए वेब पोर्टल में पंजीयन की प्रक्रिया सतत रूप से जारी है.
गौरतलब है कि इस वेब पोर्टल में ऑनलाइन पंजीयन के साथ-साथ यह सुविधा भी उपलब्ध है कि बिना मोबाइलधारी व्यक्ति भी जिला प्रशासन द्वारा पंचायतों, नगरीय निकायों और नगर निगमों सहित अन्य स्थानों पर स्थापित हेल्प डेस्क के सहयोग से अपना पंजीयन इस वेब पोर्टल में कराकर टीका लगवा सकता है.
छत्तीसगढ़ सरकार का सीजी टीका वेब पोर्टल यहां के लोगों की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में तैयार किया गया है, ताकि लोगों को टीकाकरण के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो. छत्तीसगढ़ सरकार की इस अभिनव पहल से लोगों को अब कोरोना का टीका लगवाने के लिए न तो लम्बी लाइनें लगानी पड़ेंगी न ही समय गवाना पड़ेगा.
सीजी टीका वेब पोर्टल में पंजीयन के लिए लिंक- करें क्लिक
सीजी टीका वेब पोर्टल में पंजीयन के लिए लिंक पर जानकारी अपलोड करनी होगी. पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संबंधित व्यक्ति को टीकाकरण के स्थान और समय की जानकारी एसएमएस के जरिए मिल जाएगी. जिन लोगों के पास मोबाइल और नेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसे लोगों के पंजीयन के लिए कलेक्टर द्वारा पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकायों एवं नगर निगम सहित अन्य सुविधाजनक स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे. जहां लोग अपना पंजीयन करा सकेंगे.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक