राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहे मध्यप्रदेश में किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस ने आवाज उठाई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर किसानों की समस्या से अवगत कराया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में खाद की कीमतों में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि सरकार हमेशा किसान कल्याण की बात कहती रही है लेकिन हकीकत यह है कि आपके वादे सिर्फ घोषणाओं तक ही सीमित रहते है. यही कारण है कि कोरोना संक्रमण और पेट्रोल-डीजल के दामों से जूझ रहे प्रदेश में पहले से परेशान किसान अब मंहगाई की मार भी झेलने को मजबूर है.

उन्होंने कहा है कि सरकार की कथनी और करनी का भेद कैसा और कितना होता है, इसका प्रमाण आप अनेक अवसरों पर दे चुके है. चिंता का नया दायरा इसलिए अधिक पीड़ादायी है, क्योंकि अब मेहनतकश किसान को निशाना बनाया जा रहा है. पहले से ही मंहगाई की मार झेल रहे किसान पर आपने खाद की कीमतों में आश्चर्यजनक रूप से वृद्धि कर एक और बोझ डाल दिया. एक बार गंभीरता से किसानों की आर्थिक स्थिति को देखेंगे तो बड़ी आसानी से समझ आ जाएगा कि मध्यप्रदेश में कर्ज की मार से परेशान किसान क्यों मौत को गले लगाने को मजबूर है.

Read More : सिंधिया के पत्र पर सियासतः कांग्रेस ने कहा- जब ऑक्सीजन की जरुरत थी तब कहां थे ज्योतिरादित्य, बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस कर रही घटिया राजनीति

मुख्यमंत्री निवास पर धरना देने के लिए विवश

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जीतू पटवारी ने डीएपी के मूल्य में 1200 से सीधे 1900 और एनपीके में 1200 से सीधे 1900 की वृद्धि किए जाने को अनुचित माना है. कहा कि किसान पर खाद में सीधे 700 रुपए की वृद्धि क्या न्यायोचित है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का पीडि़त, प्रताडि़त और शोषित किसान किसी भी स्थिति में यह बढ़ी हुई राशि देने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए खाद की कीमतों में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लेने का निवेदन किया.अगर सरकार किसान विरोधी निर्णय को वापस नहीं लेती तो वह मुख्यमंत्री निवास पर धरना देने के लिए विवश होना पड़ेगा और यह धरना मात्र शुरूआत होगी. इसके बाद कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी.

Read More : शिवराज की मंत्री ने कहा – नकली से नहीं बल्कि असली रेमडेसिविर से लोगों की जान जा रही