नई दिल्ली। सऊदी अरब ने इमरान खान को बड़ा झटका दिया है. सऊदी के फैसले से पाकिस्तानी नागरिकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. दरअसल क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के प्रशासन ने चीनी वैक्सीन लगाने वालों को वीजा देने से इंकार कर दिया है.

इसका कारण सऊदी रेगुलेटर ने चीन की साइनोवैक और साइनोफार्म के टीके को अनुमति नहीं दी है. हालांकि चीन ने वैक्सीन डिप्लोमैसी के तहत यह वैक्सीन सऊदी भेजी थीं, लेकिन प्रशासन ने इसका इस्तेमाल नहीं किया.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार रात ही सऊदी अरब के तीन दिन की यात्रा से लौटे हैं. इसके बाद सऊदी अरब ने नया फरमान जारी किया है. जिससे इमरान सरकार की मुसीबतें बढ़ा दी हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी प्रशासन ने अब इस मामले में कुछ राहत दी है. जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट तो दिखानी ही होगी. इसके साथ ही 14 दिन का क्वारंटाइन भी पूरा करना होगा और वह भी अपने खर्च पर.

सऊदी अरब की यात्रा करने की मंजूरी सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी, जिन्होंने वैक्सीनेशन पूरा कर लिया हो. इसमें भी एक शर्त यह जोड़ी गई है कि चीन में बनी वैक्सीन लगवाने वालों को यात्रा की मंजूरी नहीं मिलेगी. पाकिस्तानियों की दिक्कत यह है कि यहां चीन की तरफ से दान मिलीं वैक्सीन ही इस्तेमाल की जा रही हैं. रूस से स्पुतनिक वैक्सीन का ऑर्डर दिया गया, लेकिन अब तक इनका एक भी डोज पाकिस्तान नहीं पहुंचा.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material