राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने किसानों के बैंक खाते में सम्मान निधि की राशि डालने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लिया है। जीतू पटवारी ने प्रेस वार्ता में कहा कि आज किसानों के खातों में 6-6 हजार डाल रहे हैं। जबकि सालभर से किसानों का अपमान करते आ रहे हैं। आंदोलन के दौरान कई किसान शहीद हो गए। अब सम्मान निधि न डालें तीनों किसान विरोधी कानून वापस लें।

जीतू पटवारी ने कहा कि मप्र में कांग्रेस सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था। बीजेपी सरकार ने सोसायटियों से वो राशि वापस ले ली। बिजली बिल डबल कर दिया। किसानों को भगवान मानने वाले उनके भक्त सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने भगवान के ये हाल किए हैं।

पूर्व मंत्री ने कहा कि खाद के बढ़े हुए दाम वापस नहीं लिए तो कांग्रेस आंदोलन करेगी और जरूरत पड़ी तो सरकार के खिलाफ भी धरना देंगे। जीतू पटवारी ने पन्ना की रुंझ नदी में लाश मिलने पर बीजेपी नेताओं द्वारा उठाए गए सवाल पर कहा कि जिस नदी में लाश मिलीं, उसी नदी में डूबकर मर जाओ लाशों पर सवाल उठाने वाले।