सत्यपाल राजपूत, रायपुर। एक वर्षीय इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए आदेश जारी हो गया है. कोर्स में प्रवेश प्रावीण्य सूची के आधार पर दिया जाएगा. आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि 20 मई और आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है. वहीं प्रावीण्य सूची जारी करने की तिथि पांच जून निर्धारित की गई.

प्रावीण्यता के अनुसार, 7 जून को सीटों का आबंटन होगा. प्रवेश प्रक्रिया 10 से 13 जून के बीच होगी. पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की तिथि 15 जून 2021 निर्धारित की गई है. यह आदेश संचालनालय चिकित्सा शिक्षा ने जारी किया है.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगा इमरर्जेंसी केयर टेक्निशियन कोर्स, इतने वर्ष का होगा कोर्स, ये कर सकते हैं पढ़ाई

जारी आदेश में चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार एक वर्षीय इमरजेंसी केयर टेक्निशियन पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जाना है, जिसकी कार्यवाही में अधिष्ठाता ही स्तर पर आवेदन आमंत्रित किया जाएगा. आवेदन के बाद प्रावीण्य सूची बनाना तथा प्रावीण्य और प्रावीण्यता अनुसार आरक्षण अनुरूप प्रवेश दिया जाएगा. जिसके लिए आवेदन पत्र का प्रारूप प्रवेश संबंधी निर्देश जारी किया गया है.

इच्छुक विद्यार्थी चिकित्सा महाविद्यालयों की वेबसाइट पर आवेदन का प्रारूप एवं प्रवेश संबंधी निर्देश उपलब्ध है. उसी आधार पर ईमेल पते पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन मेडिकल कॉलेजों में होगी पढ़ाई

इन चिकित्सा महाविद्यालय को मान्यता मिली है, जो इस प्रकार है- चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़, राजनांदगांव एवं अंबिकापुर में एक वर्षीय इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा.

इस लिंक पर क्लिक कर देखें आवेदन- चिकित्सा (1yrs.कोर्स)-1

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material