इद्रपाल सिह, इटारसी. कोरोना संक्रमण काल में किसानों की परेशानी कम नहीं हो रही है. हाल ही में बेमौसम आफत की बारिश से खरीदी केंद्रों में सैकड़ों टन गेहूं के खराब होने से किसान पहले से परेशान थे. अब मूंग की फसल की सिंचाई के लिये नहरों से पर्याप्त पानी नहीं मिलने से परेशान किसानों ने चक्काजाम कर दिया.
जानकारी के अनुसार सिवनी मालवा तहसील के ग्राम बघवाड़ा में सैकड़ों किसानों ने पानी की मांग को लेकर सड़क पर चक्का जाम कर दिया. इससे वहां पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. वाहनों का आवागमन बंद हो गया है. चक्काजाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित किसानों को समझाने का प्रयास किया. किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.
बताया जाता है कि सिवनी मालवा के बीजेपी विधायक प्रेमशंकर वर्मा के निजी निवास के सामने बघवाड़ा में किसानों ने चक्काजाम किया है. पूर्व में किसानों ने अधिकारियों के साथ विधायक प्रेमशंकर वर्मा को नहर से पर्याप्त पानी नहीं मिलने की समस्या बताई थी. इसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं होने पर नाराज किसानों ने उनके निवास के सामने चक्का जाम कर दिया.
Read More : MP के इस शहर में नहीं थम रहे रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले, फिर 3 आरोपी गिरफ्तार
चक्काजाम में शामिल किसानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया. भीड़ की शक्ल में सड़क पर उपस्थित हैं. किसानों की मांग है कि जब तक नहर से पर्याप्त मात्रा में पानी किसानों को नहीं दिया जायेगा, तब तक चक्काजाम जारी रहेगा.
Read More : पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष से की मुलाकात, शो कॉज नोटिस पर रखा अपना पक्ष
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक