रायपुर। छत्तीसगढ़ महिला एंव बाल विकास विभाग ने नेक पहल की है. महिला एंव बाल विकास विभाग ने कोविड 19 के दौरान अभिभावकों से वंचित होने वाले बच्चे और उनकी देखभाल न कर पाने वाले परिजनों के सहायता के लिए चाइल्ड हेल्पडेस्क का संचालन किया जा रहा है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
संरक्षण के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
हेल्पडेस्क के माध्यम से कोरोना पीडि़त बच्चों के आश्रय, संरक्षण के संबंध में सही जानकारी लिया जा सकता है. साथ ही कोविड परिस्थिति से अभिभावक-बच्चों में उत्पन्न मानसिक तनाव और आशंका संबंधी परामर्श भी दिया जाएगा. कोविड 19 के समय में बच्चों की देखभाल और संरक्षण की ओर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है.
इस आपदा के कारण कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है. कई माता-पिता कोविड संक्रमण के कारण बच्चों की देखभाल में असमर्थ हो सकते हैं. कोविड 19 के कारण उदभूत परिस्थिति के कारण परिजन और बच्चों के मन में कई प्रकार की आशंकाएं और चिंता भी उत्पन्न हो रही है. ऐसे समय में सही सहारा एवं उचित परामर्श मिलना जरूरी है.
इन नंबर्स पर करें संपर्क
छत्तीसगढ़ सरकार ने इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष हेल्पलाइन 1800-572-3969 प्रारम्भ की है. इसके अलावा चाइल्ड लाइन 1098 और महिला हेल्पलाइन 181 पर भी संपर्क किया जा सकता है. व्हाट्सएप्प नंबर 9301450180 और ईमेल [email protected] पर भी संदेश प्रेषित कर इन हेल्पडेस्क के माध्यम से बच्चों के आश्रय, संरक्षण के संबंध में सही जानकारी ले सकते हैं.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक