सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करने के बाद पीएम मोदी अब छत्तीसगढ़ के कलेक्टरों से भी चर्चा करेंगे. प्रदेश के ऐसे जिले जहां पर कोरोना की स्थिति भयावह है, उस जिले के कलेक्टरों से पीएम मोदी चर्चा करेंगे.

इस चर्चा में छत्तीसगढ़ के 5 जिले के कलेक्टर भी शामिल होंगे. बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा बलौदाबाजार-भाटापारा के कलेक्टर पीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह चर्चा 20 मई को दोपहर 11 बजे से होगी.

पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के 5 कलेक्टर से करेंगे चर्चा

बिलासपुर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, कोरबा कलेक्टर किरण कौशल, रायगढ़ कलेक्टर भीमसिंह, जांजगीर चांपा कलेक्टर यशवंत कुमार, बलौदाबाजार कलेकर्टर सुनील कुमार जैन चर्चा में शामिल होंगे.

 7 हजार ज्यादा नए मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में  शुक्रवार को 7 हजार 594 कोरोना के नए मरीज सामने आए. जबकि 172 लोगों की मौत हुई है. राहत की खबर ये है कि 10 हजार 444 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गए. अब तक प्रदेश में 7 लाख 72 हजार 500 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 11 हजार 461 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 15 हजार 964 है.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ में कोरोना के 7 हजार 594 नए केस, 172 लोगों की मौत, 10 हजार 444 लोग हुए डिस्चार्ज

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material