कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बंदोपाध्याय का आज सुबह निधन हो गया. असीम बंदोपाध्याय पिछले एक माह से कोरोना से संक्रमित थे और उनका एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा था. कोरोना से लड़ते हुए असीम बंदोपाध्याय की आज सुबह तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई और आज सुबह उनका निधन हो गया.
सीएम ममता बनर्जी के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा. बताया गया है कि उनका उपचार कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल में चल रहा था. पिछले एक माह से वे कोरोना से संक्रमित थे.
निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ.आलोक रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बंदोपाध्याय का अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिसके बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई और शनिवार सुबह असीम बंदोपाध्याय का निधन हो गया. डॉ. आलोक राय ने बताया कि शनिवार की सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उनका निधन हो गया. शनिवार को ही दोपहर बाद असीम बंद्योपाध्याय का कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नीमतला श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधे Bhojpuri सुपरस्टार Ritesh Pandey और Vaishali Pandey, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो…
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए 30 मई तक स्कूल, कॉलेज के अलावा शैक्षणिक संस्थान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. सरकारी और प्राइवेट संस्थान भी बंद रहेंगे, सिर्फ आपतकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. इसके अलावा लोकल रेल, मेट्रो सेवा बंद करने के निर्देश भी दिए गए हैं. सभी राजनीतिक, प्रशासनिक, धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को बंगाल में कोरोना संक्रमण के 20,846 नए केस सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 10,94,802 हो गए. एक दिन में 136 लोगों की मौत हो गई जबकि इस वैश्विक महामारी से अब तक 12,993 लोगों की जान जा चुकी है. बता दें कि पिछले एक दिन में कोरोना से 19,131 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. इस तरह अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 9,50,017 हो गई है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें