रामानुजगंज. कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जन सहयोग की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लल्लूराम डॉट कॉम ने मुहिम छेड़ी है. कोरोना की जंग में मां कुदरगढ़ी स्टील प्राइवेट लिमिटेड रायपुर और कांवटिया परिवार रामानुजगंज ने भी कदम बढ़ाया है. उन्होंने एक अच्छी पहल करते हुए 5 नग ऑक्सीजन का जंबो सिलेंडर स्वास्थ केंद्र रामानुजगंज को प्रदान किया है.

पिछले दिनों वैश्विक महामारी कोविड-19 से आमजन को राहत दिलाने के उद्देश्य जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्याम धावडे और रामानुजगंज एसडीएम अभिषेक गुप्ता ने जन सहयोग से कुछ आवश्यक चिकित्सा उपकरण व आक्सीजन सिलेंडर दिए जाने का आह्वान किया गया था. इसी तारतम्य में रामानुजगंज के कांवटिया परिवार ने 5 नग भरा हुआ जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर उप स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. कैलाश कैवर्त रामानुजगंज को प्रदान किया.

इसे भी पढ़ें – लल्लूराम डॉट कॉम की मुहिम : CG रेस्टोरेंट एंड कैफे एसोसिएशन ने जरूरतमंदों के बीच किया फूड पैकेट का वितरण

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी संभव होगा वह उपकरण हम उपलब्ध कराने में पीछे नहीं रहेंगे. ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदाय किए जाने समय नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता, पाल ज्ञान यज्ञ शिक्षा समिति के सचिव प्रमोद केसरी, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता, कांवटिया परिवार के सदस्य मनीष अग्रवाल, रामसेवक गुप्ता, विजय तिवारी, मनोज, जय इशू गुप्ता आदि उपस्थित रहे.