मनोज सिंह ठाकुर,होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण काल में जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज आबाकारी विभाग ने सिंधी कॉलोनी के एक मकान में छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब की जब्ती कार्रवाई की गई.
सिंधी कॉलोनी में एक मकान में अवैध शराब भंडारण की सूचना मिली थी. सूचना पर आबकारी विभाग ने उस मकान में छापा मारा. घर के अंदर 4 पेटी अवैध शराब मिली. यह कार्रवाई सहायक आबकारी अधिकारी सुयश फौजदार और उनकी टीम ने की है.आरोपी एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पकड़ी गई शराब की कीमत 25000 से ज्यादा बताई जा रही है. विभाग ने दूसरी जगहों से भी हजारों रुपये की अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की है.
Read More : 18 प्लस वैक्सीनेशन कराने वालों के नाम पोर्टल से गायब, लौटाए जा रहे लोग
बता दें कि शहर में कोरोना लॉकडाउन के कारण शराब दुकानें बंद है. शराब के अवैध कारोबारी बड़ी मात्रा में शराब का अवैध रूप से भंडारण कर मनमाने दामों में शराब बेच रहे थे. कोरोना काल में शराब बेचने पर ठेका और ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त हो सकता है. इसलिए ठेकेदारों द्वारा घरों से शराब की चोरी छिपे बिक्री करवाने के आरोप लगे हैं. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
Read More : इन चार राज्यों के बीच अब इस तारीख तक नहीं चलेगी बसें, परिवहन विभाग ने बढ़ाई अवधि
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक