रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति अभी भी भयावह है. कोविड-19 महामारी के कारण न केवल सभी स्कूल बंद हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के विद्यार्थी भी संपर्क केन्द्रों में जाकर अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में यह आवश्यक हो गया है कि सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर एक वर्चुअल स्कूल की स्थापना की जाए. इसलिए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अंतर्गत छत्तीसगढ़ वर्चुअल स्कूल की स्थापना की गई है. शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए वर्चुअल स्कूल में जल्द प्रवेश प्रारंभ होगा.

छत्तीसगढ़ वर्चुअल स्कूल की स्थापना

शिक्षा के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के विकास के कारण अनेक देशों ने प्रौद्योगिकी का उपयोग कर वर्चुअल स्कूलों की स्थापना की गई है. संयुक्त राज्य अमेरिका एवं ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में पिछले कई वर्षों से वर्चुअल स्कूल संचालित हैं. यह वर्चुअल स्कूल ऐसे विद्याथियों को पढ़ाने का कार्य करते हैं, जो नियमित रूप से स्कूलों में अध्ययन नहीं कर सकते छत्तीसगढ़ में ऐसे विषयों की पढ़ाई का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल को दिया गया है. अभी तक छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है. कुछ दिनों के लिये अध्ययन केन्द्रों पर समक्ष पढ़ाई का अवसर भी दिया जाता है, जिसके बाद ये विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा में सम्मिलित होकर प्रमाण पर प्राप्त करते हैं. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल का प्रमाण पत्र छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रमाण पत्र के समतुल्य है.

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव प्रोफेसर व्हीके गोयल ने बताया कि वर्चुअल स्कूल के अंतर्गत कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के छात्र प्रवेश ले सकेंगे. इसके अंतर्गत छात्र प्रवेश, पढ़ाई एवं परीक्षा आदि समस्त कार्य ऑनलाइन से होंगे. कक्षा 9वीं 10वीं के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान 6 विषयों की पढ़ाई होगी. इसी प्रकार कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिए कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की पढ़ाई होगी कक्षा 9वीं एवं 10वीं के लिए सभी 6 विषय अनिवार्य होंगे. कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिए छात्र कला, विज्ञान (जीवविज्ञान या गणित) एवं वाणिज्य संकाय लेकर प्रवेश ले सकते हैं.

छत्तीसगढ़ वर्चुअल स्कूल के पोर्टल का निर्माण एनआईसी द्वारा किया जा रहा है जो virtualschool.cg.nic.in में उपलब्ध होगा. इस पोर्टल में विद्यार्थी अपनी इच्छा अनुसार, पात्रतानुसार किसी भी पाठ्यकम में प्रवेश ले सकते हैं. इस पोर्टल में विषयवार लर्निंग वीडियोस, स्टडी मटेरियल, असाइनमेंट, क्विज़ आदि उपलब्ध रहेंगे, जिसे विद्यार्थी कहीं से भी इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं.

  • विद्यार्थी को अपने चुने हुए मेंटर से शंका संबंधी प्रश्न पूछने और वार्तालाप करने की भी सुविधा होगी.
  • वर्चुअल स्कूल का पाठ्यक्रम, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम में लगभग 30 प्रतिशत कटौती कर तैयार किया गया है.
  • वर्चुअल स्कूल के अंतर्गत प्रत्येक विषय के पाठ्यकम को 10 इकाई में विभाजित किया जाएगा.
  • हर इकाई से संबंधित पाठ्य सामग्री पीडीएफ फाईल के रूप में वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.
  • आवश्यकतानुसार प्रत्येक इकाई के लिए वीडियो लेक्चर तैयार करवाकर वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे
  • प्रत्येक विषय के प्रत्येक इकाई के लिए असाइनमेंट जारी किए जाएंगे.
  • सर्वप्रथम छात्र को प्रथम इकाई के आधार पर असाइनमेंट जारी किया जाएगा
  • जब छात्र प्रथम इकाई के असाइनमेंट में उत्तीर्ण हो जाएगा ,तो वह द्वितीय इकाई की पाठ्य सामग्री, वीडियो लेक्चर और असाइनमेंट को देख सकेगा.
  • इसी प्रकार सभी असाइनमेंट को उत्तीर्ण करने के बाद ही वह मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्र होगा.
  • वर्चुअल स्कूल के अंतर्गत कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए कक्षा 8वीं उत्तीर्ण या कक्षा 9वीं अनुत्तीर्ण होना चाहिए
  • कक्षा 10वीं में प्रवेश के लिए कक्षा 9वीं उत्तीर्ण या कक्षा 10वीं अनुत्तीर्ण होना चाहिए
  • इसी प्रकार कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिएकक्षा 10वीं उत्तीर्ण या कक्षा 11वीं अनुत्तीर्ण और कक्षा 12वीं में प्रवेश के लिए कक्षा 11वीं उत्तीर्ण या कक्षा 12वीं अनुत्तीर्ण होना चाहिए

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक