सतना। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम के लिए प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. देश भर में कोरोना कर्फ़्यू पर पुलिस अलग-अलग अंदाज में सजाएं दे रही हैं. कही खाकी की लाठियां पड़ रही हैं, तो कहीं उठक-बैठक और मुर्गा बनाया जा रहा. लेकिन प्रदेश के सतना के एक पुलिस ऑफिसर का कर्फ्यू का पालन कराने के अंदाद जुदा हैं. जिले के एक पुलिस ऑफिसर ने अनोखी सजा देनी शुरू कर दी है. वे कर्फ्यू तोड़ने वाले लोगों को राम नाम की लेखन पुस्तिका पर राम-राम लिखवाना शुरू किया है.
बता दें कि प्रदेश के सतना जिले की कोलगवां पुलिस सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह कोरोना कर्फ़्यू तोड़ने वालों को राम नाम की सजा दे रहे हैं. वे खुद के पैसों से खरीदी गई राम-नाम की पुस्तिका के चार-चार पन्ने लिखवाते हैं, और फिर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन न करने की हिदायत देकर छोड़ देते हैं.
इसे भी पढ़ें- BREAKING : प्रदेश में थम रही कोरोना की रफ्तार, आज मिले 7106 संक्रमित, राजधानी में एक हजार से कम मिले मरीज
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों को ऐसी सजा इसिलिए दें रहे हैं ताकि उन्हें सदबुद्धि आ सके और कोरोना कर्फ्यू के दौरान अपने घर में ही रहें. वहीं पुलिस ऑफिसर की सजा का ये अनोखा अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सजा देने के लिए सब इंस्पेक्टर संतोष ने अपने पैसों से रामनाम की लेखन पुस्तिका खरीदी है.
इसे भी पढ़ें- पानी में डूबने से युवक की हुई मौत, तीन दोस्तों संग नहाने गया था डैम