फ्लोरिडा. Miss Universe प्रतियोगिता की विजेता का ऐलान हो गया है. Miss Universe 2020 के खिताब के लिए मैक्सिको की Andrea Meza को चुन लिया गया है. 69वें मिस यूनिवर्स समारोह का आयोजन फ्लोरिडा स्थित सेमिनोल हार्ड रॉक होटल में किया गया था, जहां पूर्व मिस यूनिवर्स Zozibini Tunzi ने एंड्रिया को विश्व सुंदरी का ताज पहनाया. एंड्रिया मैक्सिको की तीसरी महिला बन गई हैं, जिन्हें इस खिताब से नवाजा गया है. वहीं मिस इंडिया एडलिन कास्टलिनो टॉप-4 में ही जगह बना पाई थी.
मिस यूनिवर्स के ताज का इंतजार कर रहे भारतीयों को निराशा हाथ लगी है. एडलाइन कैस्टेलिनो के ना जीतने से भारतीय फैंस का दिल टूट गया है. फैंस को पूरी उम्मीद थी कि इस बार भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल होगा. इस प्रतियोगिता में भारत की एडलाइन कैस्टेलिनो को तीसरी रनर-अप का खिताब मिला, तो वहीं मिस डोमिनिकन रिपब्लिक किम्बर्ली जिमेनेज चौथे रनर-अप रही. साथ ही सेकेंड रनर-अप मिस पेरू जेनिक मैकेटा बनी.
View this post on Instagram
इस प्रतियोगिता के प्रारूप के अनुसान अंतिम दो प्रतियोगी में ब्राजील की जूलिया गामा और मिस मैक्सिको एंड्रिया मेजा बची थीं, लेकिन यह Andrea Meza थी जो खिताब अपने नाम करने में सफल रहीं. मिस मेक्सिको Andrea Meza के नाम का एलान नई मिस यूनिवर्स के रूप में किया गया. उनको शानदार तरीके से ताज पहनाया गया है. इसके बाद मेजा ने मिस यूनिवर्स 2020 के रूप में मंच पर अपना पहला कदम रखा है.
WHO ARE YOU? #missuniverse pic.twitter.com/WFPhNz4zO6
— Miss Universe (@MissUniverse) May 17, 2021
सॉफ्टवेयर इंजीनियर है Andrea Meza
मीडियो के अनुसार, मिस यूनिवर्स Andrea Meza मॉडल होने के साथ-साथ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं. वह लैंगिक असमानता और लैंगिक हिंसा जैसे मुद्दों पर मुखर रही हैं. Andrea Meza का जन्म Chihuahua City में हुआ था. उनकी दो बहनें हैं और उन्होंने 2017 में Chihuahua विश्वविद्यालय से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री हासिल की थी.
भारत की तरफ से ताज की दावेदारी कर रहीं 22 वर्षीय Adeline Castelino को टॉप 5 में जगह मिली. अपनी जीत के बाद Andrea Meza ने कहा कि आज के समय में खूबसूरती का मतलब सिर्फ लुक से है, लेकिन मेरे लिए खूबसूरत होने का मतलब दिल से खूबसूरत होना भी है.
देरी से हुई प्रतियोगिता
पिछले साल मिस यूनिवर्स की विनर साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टुंजी रहीं थीं. COVID-19 के कारण इस बार प्रतियोगिता में देरी हुई थी. जोजिबिनी टुंजी प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली मिस यूनिवर्स हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें