मुंबई. पंकज उधास का आज जन्मदिन है. ये भारत के एक गज़ल गायक हैं. 17 मई 1951 को पंकज का जन्म गुजरात में राजकोट के पास जैतपुर में एक ज़मींदार चारण परिवार में हुआ था. भारतीय संगीत इंडस्ट्री में उनको तलत अजीज और जगजीत सिंह जैसे अन्य संगीतकारों के साथ इस शैली को लोकप्रिय संगीत के दायरे में लाने का श्रेय दिया जाता है. पंकज उधास को फिल्म नाम में गाना गाने से प्रसिद्धि मिली, जिसमें उनका एक गीत चिठ्ठी आई है काफी लोकप्रिय हुआ था.

उसके बाद से उन्होंने कई फिल्मों के लिए एक पार्श्व गायक के रूप में अपनी आवाज दी है. इसके अलावा उन्होंने कई एल्बम भी रिकॉर्ड किए हैं और एक कुशल गजल गायक के रूप में पूरी दुनिया में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. 2006 में पंकज उधास को पद्मश्री से सम्मानित किया गया.

https://youtu.be/NYxN_4i_mOA

इसे भी पढ़ें- जाने कौन सी दुनिया से दूर हैं Irfan Pathan की पत्नी, एक जमाने में थीं टॉप की…

सबसे छोटे हैं पंकज उधास

आपको बता दें कि पंकज उधास तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं. वे चारण समुदाय के सदस्य हैं. उनके पिता का नाम केशूभाई उधास चारण और माँ का नाम जीतूबेन उधास चारण है. उनके सबसे बड़े भाई मनहर उधास ने बॉलीवुड में हिंदी पार्श्व गायक के रूप में कुछ सफलता प्राप्त की थी. उनके दूसरे बड़े भाई निर्मल उधास भी एक प्रसिद्ध गजल गायक हैं और तीनों भाइयों में से सबसे पहले गायिकी का काम उन्होंने ने ही शुरू किया था. उन्होंने सर बीपीटीआई भावनगर से शिक्षा प्राप्त की थी. उसके बाद उनका परिवार मुंबई आ गया और पंकज ने वहां के सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई की.

https://youtu.be/u9NI_dhQ3sg

उधास के बड़े भाई मनहर रंगमंच के एक अभिनेता थे, जिसकी वजह से पंकज संगीत के संपर्क में आये। रंगमंच पर उनका पहला प्रदर्शन भारत-चीन युद्ध के दौरान हुआ जिसमें उन्होंने “ऐ मेरे वतन के लोगों” गाया जिसके लिए एक दर्शक द्वारा उनको पुरस्कार स्वरूप 51 रुपये का इनाम भी दिया गया.

चार साल बाद वे राजकोट की संगीत नाट्य अकादमी में भर्ती हो गए और तबला बजाने की बारीकियों को सीखा. उधास ने पहली बार 1972 की फिल्म कामना में अपनी आवाज दी जो कि एक असफल फिल्म रही थी. पंकज उधास को अब तक कई सम्मान मिल चुके हैं.