रायपुर। महासमुंद के महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले के अनशन पर बैठने को लेकर बीजेपी ने सरकार को घेरने की कोशिश की. इस पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने पलटवार कर कहा कि बीजेपी मुद्दाविहीन है. 2 विभागीय कर्मचारी के मतभेद को बीजेपी मुद्दा बना रही है. विपक्ष का इतना कमजोर होना दुर्भाग्य है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा था. रमन सिंह ने भ्रष्टाचार के प्रमाणित अनियमितता से संबंधित जांच प्रतिवेदन पर कार्रवाई करने को कहा था. इसके साथ ही किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी.
दरअसल महासमुंद जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना वर्ष 2020-2021 में स्तरहीन और घटिया उपहार सामग्री क्रय में गंभीर वित्तीय अनियमितता और रेडी टू ईट वितरण योजना में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है. इसकी जांच कर महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले ने जांच प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद अधिकारी सुधाकर बोदले भ्रष्टाचार के विरोध में अनशन पर बैठ गए थे. विभाग ने भ्रष्टाचार केस की जांच के लिए महिला एवं बाल विकास संचालक की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है.
21 मई को किसान को दी जाएगी न्याय योजना की पहली किश्त
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सभी कांग्रेस विधायकों की वर्चुअल बैठक की. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया भी शामिल हुए. बैठक के बाद मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि 21 मई को राजीव गांधी की शहादत दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई. इस दिन राजीव गांधी किसान न्याय योजना की किश्त किसानों को दे जाएगी. कांग्रेस नेताओं को कोरोना काल में लोगों का और मदद करने का निर्देश दिया गया है.
ब्लैक फंगस की औषधियां गायब, स्वास्थ्य मंत्री कर रहे समीक्षा
छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस तेजी से फैल रहा है. बाजार में इसकी औषधियां गायब हो गई है. इस पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव लगातार समीक्षा कर रहे हैं. जल्द ही स्थिति ठीक हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के ये अधिकारी अनशन पर बैठे: इन योजनाओं पर लगाया घोटाले का आरोप, कलेक्टर बोले- भ्रष्टाचार नहीं की जाएगी बर्दाश्त
राज्य सरकार पेश करेगी शपथ पत्र
हाईकोर्ट के 18 साल से ऊपर वालों के वैक्सीनेशन पर टिप्पणी को लेकर रविंद्र चौबे ने कहा कि हम तो पहले से ही बचे हुए इंजेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं. शपथ पत्र राज्य सरकार पेश करेगी.
कल होगी कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के नए ड्राफ्ट को मंजूरी मिलेगी. इसके साथ ही कोविड-19 की स्थिति की भी समीक्षा होगी. वैक्सीनेशन को भी लेकर इस बैठक में चर्चा होगी.
छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कमी नहीं
मुख्यमंत्री के द्वारा पीयूष गोयल को पत्र लिखे जाने पर रविंद्र चौबे ने कहा कि हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है. कहीं कोई कमी नहीं है. औद्योगिक उपयोग के लिए 20% ऑक्सीजन की अनुमति देने के लिए पत्र लिखा गया है.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें..