सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब तक 7.97 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जिसमें से 1.40 लाख अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तो वहीं 6.57 लाख मरीजों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी की है. होम आइसोलेटेड मरीजों की निगरानी के लिए प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है.
कोरोना टीकाकरण की छत्तीसगढ़ में 2 अप्रैल को सर्वाधिक 3.26 लाख व्यक्तियों का तथा 3 अप्रैल को 2.92 लाख व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया. 16 मई तक राज्य में कुल 65.38 लाख हितग्राहियों को वैक्सीन डोजेज दी गई हैं, जिसमें 18-44 वर्ष के आयु वर्ग वाले कुल 4,77,044 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया. 16 मई के टीकाकरण के पश्चात् केंद्र सरकार के चैनल में से 6,48,810 डोज तथा राज्य सरकार के चैनल में से 3,36,754 शेष हैं.
18+ के 4.77 लाख लोगों का टीकाकरण
आंकड़ों की बात करें तो 45 वर्ष से अधिक आयु समूह को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज देने में छत्तीसगढ़ राज्य का स्थान पूरे देश में छठा है. पूरे देश में सिर्फ लद्दाख, सिक्किम, त्रिपुरा, लक्षद्वीप और हिमाचल प्रदेश ही छत्तीसगढ़ से आगे हैं. यदि हेल्थ केयर वर्कर्स की प्रथम डोज की कवरेज की बात करें तो छत्तीसगढ़ (99 प्रतिशत) के साथ देश में तीसरे नंबर पर है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : सिलगेर सीआरपीएफ कैंप पर नक्सली हमला, गोलीबारी में तीन ग्रामीण की मौत की खबर…
मास्क नहीं लगाने वालों से 3.44 करोड़ की वसूली
कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थलों में मास्क न पहनने की स्थिति में राज्य सरकार द्वारा 500 रुपए जुर्माने का प्रावधान किया है. 25 फरवरी से 10 मई तक प्रदेश के सभी जिलों के 2.22 लाख लोगों से 3 करोड़ 44 लाख रुपये की वसूली की गई.
Read more : Bill Gates Resigns from the Board Amidst Allegations by a Female Employee