नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बीच अब देश के दक्षिण पश्चिम राज्यों पर चक्रवाती तूफान तौकते का साया मंडरा रहा है. केरल, कर्नाटक और गोवा में तबाही मचाने के बाद चक्रवात तौकते का असर महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रहा है. तेज हवाओं के साथ भारी बारिशऔर समुद्र में ऊंची लहरें उठीं, जिसके कारण 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंचा है. बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए हैं. लोगों को घरों को छोड़कर जाना पड़ रहा है.

 तौकते से केरल में भारी बारिश

केरल में भी तूफान के असर से कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. केरल में इस चक्रवात की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है. अलप्पुझा में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में भर गया है. तटीय इलाके के लोगों को समुद्र से दूर रहने को कहा गया है.

कर्नाटक में कई घर तबाह

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में तौकते तूफान ने जमकर तबाही मचाई है. उडुपी में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि उत्तर कन्नड़ जिले में तूफान की तबाही में 71 घर तबाह हो गए हैं. मछुआरों की 76 बोट भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. 270 से ज्यादा बिजले के खंभे गिरे हैं.

IMD ने गुजरात तथा दमन एवं दीव के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान प्रभावित इलाकों में 18 मई तक 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

गुजरात के कच्छ में तूफान से तबाही की आशंका को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. साथ ही तटीय इलाकों के मछुआरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में तूफान के पहुंचने के दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. सूरत एयरपोर्ट को शाम 6 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है.

गोवा में उड़ानें रद्द
गोवा में भी तूफान ने कहर बरपाया है. अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई है. एक हादसे में बाइक सवार पर बिजली का पोल गिरा, जबकि दूसरे हादसे में पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत हुई है. गोवा में तूफान की वजह से आज सभी उड़ानें रद्द हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के मुताबिक  तूफान में 100 घर बुरी तरह तबाह हुए हैं. जबकि कई अन्य घरों को मामूली क्षति पहुंची है. गोवा में तूफान की वजह से करीब 500 पेड़ गिरने से जगह-जगह पर रास्ते बंद पड़े हैं.

 

देखें वीडियो-

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक