मुंगेली. कन्नौजिया क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष बीएल परिहार और प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव और आईजी रतनलाल डांगी से मुलाकात की. उन्होंने मांग की है कि समाज के होनहार युवा पुष्पराज की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच हो. साथ ही आईजी के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपकर आरक्षक पुष्पराज के संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत की उच्चस्तरीय सीबीआई जांच की मांग की है.
परिजनों ने जांजगीर जिला के पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी और थानेदार के ऊपर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए अंदेशा जाहिर किया है कि घटना की मजेट्रीयल जांच की जा रही है, वह निष्पक्ष नहीं हो सकता. जांच कर रहे अधिकारी अपने समकक्ष या अपने से बड़े अधिकारी के खिलाफ जांच करने में निष्पक्षता नहीं बरत पाएगा. ऐसे परिस्थिति में परिजनों ने उच्चस्तरीय सीबीआई जांच कराने की मांग की है, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.
जिस परिस्थिति में पुष्पराज सिंह की लाश 13 मई की रात सड़क के किनारे मिला है. परिजनों ने आशंका जाहिर किया है कि ये मामला सड़क दुर्घटना का नही हो सकता, साजिश के तहत पुष्पराज सिंह की हत्या हुई है. परिजनों ने बताया कि दुर्घटना के कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में पुष्पराज ने यह आशंका जाहिर की थी कि उनका हत्या हो सकती है या उनके खिलाफ गलत आरोप लगाकर एफआईआर करते हुए फंसाया जा सकता है. इस पर उसने सोशल मीडिया में स्पष्ट लिखा है कि उसके खिलाफ पुलिस अधीक्षक जांजगीर, एसडीओपी और थानेदार राय साजिश कर सकते हैं.
उनके अंदेशा के अनुसार 13 मई की रात आरक्षक पुष्पराज की सड़क दुर्घटना में मौत अनेक संदेह को जन्म दे रही है. मुंगेली जिला के ग्राम मदनपुर निवासी पुष्पराज सिंह की सहृदयता की तारीफ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी की थी, जब पुलिस विभाग के एक अदना सा आरक्षक ने अपने पूरे एक साल का वेतन कोरोना के चलते मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया था. मुख्यमंत्री ने आरक्षक पुष्पराज की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था कि पुष्पराज सिंह की कोरोना महामारी काल मे इस तरह का सहयोग अनुकरणीय है.
इसे भी पढ़ें – जाने कोरबा जेल से कितने बंदी को मिला पैरोल, हुए रिहा
आज ऐसे संवेदनशील व समाज के होनहार युवा का असामयिक मौत से पूरा कन्नौजिया क्षत्रिय समाज स्तब्ध है. इस संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करने प्रतिनिधि मंडल ने संभाग के आईजी रतनलाल डांगी से मिले. प्रतिनिधि मंडल में समाज के अध्यक्ष बीएल परिहार, उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह परिहार, समाज के पूर्व सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता रघुवीर प्रताप सिंह सहित अनेक लोग शामिल रहे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – Cyclone Tauktae: Heavy Rains Lash Mumbai and Gujarat As Storm Intensifies; Mumbai Shuts Down Airport