नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड लेने के बाद देश में खून बहने और थक्के जमने के 26 केस मिले हैं. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि यह बेहद मामूली है और इसका निदान हो सकता है. रिपोर्ट के बाद सरकार ने एडवाइजरी जारी कर वैक्सीनेशन के बाद कुछ लक्षणों के सामने आने पर तत्काल सूचना देने की बात कही है. कोविशील्ड वैक्सीन भारत में सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही है.

 कोविशील्ड वैक्सीन से ब्लीडिंग 

कोरोना टीकों को लेकर बने एक पैनल की रिपोर्ट में यह बात कही गई है. कोरोना टीकों के बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स के अध्ययन को लेकर बने पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसने कुल 498 केसों का अध्ययन किया है, जो गंभीर थे. इनमें से उसे 26 ऐसे केस मिले हैं, जिनमें टीके लगने के बाद खून बहने या फिर खून का थक्का जमने की आशंका है.

कोवैक्सीन लेने के बाद साइड इफेक्ट नहीं दिखे

पैनल की रिपोर्ट के मुताबिक 7 अप्रैल तक 7 करोड़ 54 लाख के करीब टीके लगाए गए हैं. इनमें से देश में कोविशील्ड के 68,650,819 टीके लगे हैं, जबकि कोवैक्सीन के 6,784,562 टीके लगे हैं. डेटा में कहा गया है कि टीके बाद बेहद कम रिस्क है, लेकिन आंतरिक तौर पर इसके प्रभाव की आशंका जरूर है. हालांकि कोवैक्सीन लेने के बाद खून के थक्के जमने या बहने जैसी कोई समस्या सामने नहीं आई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

मंत्रालय ने हेल्थकेयर वर्कर्स और वैक्सीन लगवाने वालों को एडवाइजरी से बताया गया है कि वैक्सीन लगाने के 20 दिनों के अंदर अगर इस तरह क ेलक्षण दिख रहे हैं, तो तत्काल रिपोर्ट करें.

  • सांस फूलना
  • सीने में दर्द
  • अंगों में दर्द/अंगों को दबाने में दर्द
  • अंगों में सूजन
  • इजेक्शन जहां लगा है के आसपास या कहीं सूई की नोक के बराबर लाल धब्बे या त्वचा पर चोट
  • उल्टी या पेटदर्द
  • उल्टी या कोई दौरा
  • उल्टी के साथ बिना इसके ही सिरदर्द
  • किसी भी अंग या कुछ हिस्से में कमजोरी या पैरालिसिस
  • आंखों से अचानक धुंधला या कम दिखना
  • मानसिक स्थिति में बदलाव/भ्रम/उदासी
  • कोई अन्य लक्षण जो गंभीर स्थिति को दर्शा रहा

हालांकि दावा किया जा रहा है कि यह बेहद मामूली है और इसका निदान हो सकता है. रिपोर्ट के बाद सरकार ने एडवाइजरी जारी कर वैक्सीनेशन के बाद कुछ लक्षणों के सामने आने पर तत्काल सूचना देने की बात कही है. ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन भारत में सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक