सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। रायपुर एम्स में ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीज की मौत हो गई. प्रदेश में ब्लैक फंगस से दूसरी औऱ एम्स रायपुर में पहली मौत है. कोरिया जिला की निवासी महिला की ब्लैग फंगस से मौत की नोडल अधिकारी डॉ अजय बेहरा ने पुष्टि की है.

कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ सिविल लाइन की रहने वाली करुणा वर्मा को एम्स रायपुर में भर्ती किया गया था. महिला कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ठीक हो गई थी. नोडल अधिकारी डॉ अजय बेहरा ने बताया का कोरिया जिले की निवासी महिला पांच दिन पहले भर्ती हुई थी, बढ़ते इनफेक्शन को देखते हुए मरीज का ऑपरेशऩ भी किया गया था, लेकिन कॉर्डियक अरेस्ट होने की वजह से मौत हो गई है.

वर्तमान में एम्स रायपुर में ब्लैग फंगस से पीड़ित 61 मरीज भर्ती है, सभी का इलाज जारी है. 61 मरीज में से 12 मरीजों का आंख, कान, जबढ़ा मस्तिष्क का ऑपरेशऩ हो चुका है. ऑपरेशऩ के लिए एम्स में डॉक्टरों की एक अलग से टीम बनी हुई, जिसकी अगुवाई स्वयं एम्स के डारेक्टर डॉ नितिन नागलकर कर रहे हैं.