धमतरी- लोक सुराज अभियान के तहत प्रदेश भर का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कहा कि- लोक सुराज में प्रमोशन और डिमोशन दोनों मिलता है। डा.रमन सिंह का ये बयान उन लोगों के लिए एक संकेत की तरह है कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिहावा के समाधान शिविर में पहुंचे डा.रमन सिंह ने कहा कि अभियान के तहत हम गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करते हैं और अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहित भी करते हैं।
सिहावा समाधान शिविर के दौरान बैंक नहीं होने की शिकायत मिलने पर डा.रमन सिंह ने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए जल्द से जल्द बैंक खोले जाने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा। शिविर में स्थानीय लोगों की मांग को पूरी करते हुए डा.रमन सिंह ने सिहावा में निस्तारी वन डिपो खोलने की मंजूरी दी। मुकुंदपुर से लखनपुर 8 किलोमीटर रोड निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए। श्रृंगी आश्रम में सौर ऊर्जा से विदुयतीकरण सहित अन्य विकास कार्य करने के भी निर्देश दिए। स्कूल में ही जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने बनाने, कंडेश्वरधाम मेला का विस्तार करने जैसे कई अहम निर्देश भी मुख्यमंत्री ने जारी किया। मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में शत प्रतिशत आवेदनों का निराकरण किए जाने का तारीफ भी की। जनपद पंचायत सीईओ द्वारा लोक सुराज अभियान के तहत प्राप्त सभी 900 आवेदनों का निराकरण किये जाने पर खुशी व्यक्त की और प्रभारी सीईओ को एक वर्ष की सेवा वृद्धि देने की घोषणा की। प्रभारी जनपद सीईओ मूल रूप से जनपद में विकास विस्तार अधिकारी हैं और दिसम्बर 17 में उनका रिटायरमेंट है।