बाराबंकी. पुलिस की टीम ने एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को पड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी राजू पुत्र रामकैलाश निवासी टंडनपुरवा मजरे टेरा को 150 ग्राम अवैध मारफीन के साथ गिरफ्तार किया है.

एसपी यमुना प्रसाद सभी अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जैदपुर धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कामेश राज की पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी राजू पुत्र रामकैलाश निवासी टंडनपुरवा मजरे टेरा को 150 ग्राम अवैध मारफीन के साथ गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक कामेश राज थानाक्षेत्र के तकिया चौराहे पर पूर्व प्राप्त सूचना पर चेकिंग कर रहे थे. तभी वहां से जैदपुर के पुराना हिस्ट्रीशीटर बदमाश उनकी पकड़ में आ गया. उसकी जामा-तलाशी ली, तो उसके पास से 150 ग्राम अवैध मारफीन बरामद हुई. उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर अपराधी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें – नवविवाहिता ने की खुदकुशी, 7 महीने की बच्ची को अकेले छोड़कर लगा लिया मौत को गले

वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार अपराधी शातिर किस्म का है. उसके विरुद्ध जैदपुर सहित अन्य थानों में कुल आठ गंभीर मुकदमे दर्ज रहे हैं. वहीं जैदपुर थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट संख्या 80 है.

Read more – Corona Update: India Records Highest COVID Linked Mortalities In a Single Day with a Significant Drop in New Infections