रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति के लिए कैबिनेट के सीलिंग हटाने संबंधी निर्णय का राज्य सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वागत किया है. इसके लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारीअधिकारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि अब सैकड़ों घरों में बुझे दीए अब जलेंगे.
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा व प्रमुख प्रवक्ता विजय झा ने भूपेश सरकार के कैबिनेट द्वारा तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति हेतु 10 प्रतिशत सीमा बंधन 31 मई 2022 तक शिथिल करने लिए गए निर्णय का स्वागत किया है. फेडरेशन विगत 2 वर्षों से इस मुद्दे को लेकर जमीन की लड़ाई लड़ रहा था. शासन के इस आदेश से अब मृत शासकीय सेवकों के आश्रितों को योग्यता अनुसार तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकंपा मिलेगी.
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि फेडरेशन ने इस मांग को लेकर दिसंबर 2020 कोरोना काल में तीन चरणों में ऐतिहासिक आंदोलन ‘कलम रख, मशाल उठा’ किया था. फेडरेशन ने 12 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कोरोना महामारी में दिवंगत सैकड़ों शासकीय सेवक के परिवार के एक सदस्य को तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति देने ईमेल भी किया था.