रायपुर। JCC (J) सुप्रिमो और कोटा से विधायक रेणु जोगी की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक रेणु से फोन पर बातचीत की है. सीएम भूपेश बघेल ने उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली है.
रेणु जोगी की बिगड़ी तबीयत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटकर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि कोटा की विधायक रेणु जोगी जी के अस्वस्थ होने की ख़बर के बाद फ़ोन पर उनसे बात हुई. मैंने डॉक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के विषय में बात की और हर संभव चिकित्सा उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया. मैं जोगी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.
कोटा की विधायक श्रीमती रेणु जोगी जी के अस्वस्थ होने की ख़बर के बाद फ़ोन पर उनसे बात हुई।
मैंने डॉक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के विषय में बात की और हरसंभव चिकित्सा उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।
मैं श्रीमती जोगी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 18, 2021
वहीं JCC (J) प्रदेश अध्यक्ष और रेणु जोगी के बेट अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि jantacongress की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोटा विधायक डॉक्टर रेणु जोगी के बृहदान्त्र में ट्यूमर पाया गया है. इसका उपचार मेदांता के डॉक्टर आदर्श चौधरी द्वारा किया जाना तय किया गया है. कृपया उनके शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ के लिए प्रार्थना करें.
श्री @bhupeshbaghel और @HealthCgGov श्री @TS_SinghDeo ने उनके स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएँ दी है।इसके लिए उन्हें हृदय से धन्यवाद।🙏🙏🙏
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 18, 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्ववीट करने के बाद अमित जोगी ने ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है. उन्होंने लिखा कि माता रेणु जोगी के स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं दी है. इसके लिए उन्हें हृदय से धन्यवाद.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक