राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है. इसी संक्रमण को देखते हुए सरकार ने किल कोरोना अभियान की शुरूआत की थी, जिसमें अब भारतीय जनता पार्टी भी अपना अहम रोल निभाएगी. बीजेपी ने इस अभियान को लेकर 50 जिलों में अपने पदाधिकारियों को जिलों का प्रभार सौंपा है.

इसे भी पढ़ें ः रेमडेसिविर कालाबाजारी मामला : कांग्रेस ने की मंत्री तुलसी सिलावट और इंदौर सीएमएच को हटाने की मांग, कहा- भाजपा के लोगों के ही नाम क्यों सामने आ रहे हैं ?

बता दें कि मध्‍य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए सरकार ने किल कोरोना अभियान शुरूवात की है. इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर कोरोना से संभावित मरीजों की पहचान की जाएगी साथ ही उन्हें उचित इलाज भी मुहैया कराया जाएगा. इस अभियान में बीजेपी संगठन भी अपनी भूमिका और इसे आगे बढ़ाएगी. इसके लिए 52 जिलों के लिए 31 पदाधिकारियों को जिलों का प्रभार दिया गया है.

इसे भी पढ़ें ः मोखा पर प्रशासन का कसता शिकंजा, सरकारी जमीन पर बना इमारत हो सकती है जमींदोज