शब्बीर अहमद, भोपाल।  मुरैना में लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं को लेकर एक बार फिर मुरैना एसपी सुनील कुमार पांडे का तबादला कर दिया गया है. मुरैना जहरीली शराब कांड के बाद सरकार ने चार महीने पहले जिला कलेक्टर और एसपी का तबादला किया गया था. शराब कांड के बाद उन्हें यहां भेजा गया था. लेकिन जिले में माफिया हावी होने और कानून व्यवस्था बिगड़ने के कारण हटा दिया गया. अब ललित शाक्यवार मुरैना के नये एसपी होंगे.

वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया को हटाने के बाद सुनील कुमार पांडे को मुरैना भेजा गया था. लेकिन जिले में लगातार माफियाराज हावी होने और कानून व्यवस्था बिगड़ जाने के कारण एक बार फिर एसपी को हटा दिया गया. एसपी सुनील कुमार को पीएचक्यू अटैच कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें ः महाराष्ट्र के दो व्यापारियों को लूटने वाले 7 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 23 हजार नकदी सहित लूटी कार बरामद

आपको बता दें कि मुरैना शराब कांड के बाद सुनील कुमार पांडे को जिले की कमान सौंपी गई थी. लेकिन जिले में माफियाराज पर एसपी लगाम नहीं लगा पाए. वहीं सोशल मीडिया पर एक अश्लील पोस्ट डालने के बाद गुर्जर और क्षत्रिय समाज के बीच भी जमकर हिंसा हुई. जिस पर पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं कर पाई थी.

इसे भी पढ़ें ः सरकार के किल कोरोना अभियान में बीजेपी निभाएगी अहम रोल, संगठन ने पदाधिकारियों को दिया प्रभार