हेमंत शर्मा, इंदौर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में इंदौर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गुजरात से सुनील मिश्रा, कौशल बोरा, पुनीत शाह और कुलदीप चारों आरोपियों को पूछताछ के लिए इंदौर लेकर पहुंची है. ये चारों आरोपी गुजरात पुलिस की रिमांड पर थे, जहां इनकी रिमांड खत्म होने पर इंदौर लाया गया है.
बता दें कि इंदौर पुलिस नकली रेमडेसिविर मामले में गुजरात के सूरत से चार आरोपियों को पकड़कर इंदौर ले आई है. पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा. वहीं इस मामले पर इंदौर एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि नकली रेमडेसिविर की सप्लाई को लेकर विजय नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसके चलते मुख्य आरोपी सुनील मिश्रा, कौशल बोरा, पुनीत शाह और कुलदीप को गुजरात के सूरत से प्रोडक्शन वारंट पर इंदौर लाया गया है.
इसे भी पढ़ें ः तहसीलदार की गाड़ी से महिला के अपहरण की कोशिश, घटना CCTV में कैद
एसपी ने बताया कि आरोपी कुलदीप ने इस मामले में मीडिएटर का काम करता था. बुधवार की सुबह गुजराज से लाए गए चारों आरोपियों से विजय नगर पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि अभी आरोपियों से पूरे मामले को लेकर डिटेल पूछताछ नहीं हो पाई है, पुलिस के पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे विवेचना में शामिल किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें ः लगातार हो रही गैंगवार के बाद मुरैना एसपी हटाए गए, इन्हें दी गई जिम्मेदारी
गौरतलब है कि आरोपियों ने नमक और ग्लूकोस को मिलाकर तकरीबन 2 से 3 हजार नकली इंजेक्शन बनाए थे, इनमें से 700 इंजेक्शन इंदौर में खपाए गए थे. जबकि नकली इंजेक्शन की फैक्ट्री गुजरात में संचालित की जा रही थी. इस मामले में गुजरात पुलिस ने भी कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें ः सरकार के किल कोरोना अभियान में बीजेपी निभाएगी अहम रोल, संगठन ने पदाधिकारियों को दिया प्रभार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक