हेमंत शर्मा, इंदौर। रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामले की आंच प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी तक पहुंच गई है. इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासी हड़कंप मच गया है. अब इस मामले कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर शिवराज सिंह चौहान पर हत्या का केस चलना चाहिए.
बता दें कि प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के लगे आरोप को लेकर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा प्रभारी मंत्री को तत्काल प्रभार से मुक्त करके जांच करानी चाहिए.
प्रभारी मंत्री दें इस्तीफा
पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रभारी मंत्री पद पर बने रहेंगे तो जांच प्रभावित होगी. हालांकि उन्हें तो इस्तीफा दे देना चाहिए, लेकिन सत्ता के लोभी हैं, ये क्या इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा कि तुलसी सिलावट के कांग्रेस में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए भी उन पर आरोप लगे थे.
बता दें इंदौर की सीएमएचओ पूर्णिमा गडरिया के ड्रायवर पुनीत अग्रवाल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने बताया कि उसे रेमडेसिविर के दो इंजेक्शन प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्रायवर गोविन्द ने दिए थे. उसे मंत्री की पत्नी के ड्रायवर ने 14-14 हजार में इंजेक्शन दिए थे. वहीं बीते दिनों विजय नगर पुलिस ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूर्णिमा गडरिया के ड्राइवर पुनीत अग्रवाल को जंभेश्वर इंजेक्शन साथ गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें ः रेमडेसिविर कालाबाजारी मामला, पत्नी के ड्रायवर का नाम आने के बाद प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट आए सामने, कहा- निष्पक्ष जांच कराई जाएगी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक