लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए केस में कमी देखी जा रही है, लेकिन मौत के मामले में यह गिरावट नहीं हो रही है. वहीं राज्य में रिकवरी रेट भी बढ़ती जा रही है. बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 7,336 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के 282 मरीजों की मौत हो गई. 19,669 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,23,579 है. रिकवरी रेट 91.4 फीसदी है. अब तक कुल 15,02,918 लोग ठीक हो चुके हैं.
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, 282 मृत्यु पिछले 24 घंटे में पोर्टल पर दर्ज की गई हैं. कल प्रदेश में 2,99,327 सैंपल्स की जांच की गई, जो एक दिन की रिकॉर्ड संख्या है. अब तक कुल 4,55,31,018 टेस्ट किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण अधिक नहीं है. हमारी कोशिश है वहां टीम भेजकर संक्रमण को फैलने से रोकने का काम किया जाए. 68 फीसदी गांव अभी भी संक्रमण से बचे हुए हैं. हमारा पूरा प्रयास है उन गांवों में संक्रमण न पहुंचे. अभी 88764 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं.
इसे भी पढ़ें – सुविधा : प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन ‘एल्डरलाइन’ शुरु
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – India Breaches the Highest Death Count; 4,529 Mortalities Documented