हेमंत शर्मा, इंदौर। रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी मामले में पुलिस ने मंत्रीे तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्रायवर गोविंद से पूछताछ की। पूछताछ में गोविंद ने पुलिस को बताया कि कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उसने खुद पुनीत अग्रवाल से दो इंजेक्शन लिए थे। गोविंद से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे वापस भेज दिया है।
आपको बता दें इंदौर सीएमएचओ पूर्णिमा गडरिया के ड्रायवर पुनीत अग्रवाल को पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार होने के बाद पुनीत अग्रवाल ने मीडिया के सामने खुलासा किया था कि उसने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्रायवर गोविंद से 14-14 हजार में इंजेक्शन लिए थे।
ड्रायवर के खुलासे के बाद विजयनगर पुलिस ने गोविंंद को पूछताछ के लिए थाना बुलाया था। अब पुलिस गोविंद और पुनीत के कॉल रिकॉर्ड्स खंगाल रही है। मामले में पुलिस गोविंद को एक बार फिर पूछताछ के लिए थाना बुला सकती है।