रायपुर। प्रदेश की अग्रणी डेयरी कंपनी में से एक वामा डेयरी प्राइवेट लिमिटेड ने कंधे से कंधा मिलाते हुए महासमुंद जिले के 10 गांवों में दिव्यांगों को राशन का नि:शुल्क वितरण किया.

माधुरी धारीवाल के मार्गदर्शन में कंपनी के प्रतिनिधियों ने उन्नति दिव्यांग संघ, महासमुंद के साथ मिलकर इस कार्य को अंजाम दिया. इस अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर प्रशांत धारीवाल ने इस दौरान कहा कि वामा डेयरी हमेशा ही ऐसे विपरीत परिस्थिति में प्रदेश वासियों के साथ खड़ी रहेगी, और हम सब मिलकर कोविड – 19 से जरूर जीतेंगे.

बता दें कि वामा डेयरी प्राइवेट लिमिटेड का 50,000 लीटर क्षमता का मिल्क प्लांट महासमुंद जिले के तुमगांव तहसील में स्थित है, जहां से गाया ब्रांड से दुग्ध और दुग्ध उत्पाद छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा में उपलब्ध करवाया जा रहा है.कोरोना काल में लल्लूराम डॉट कॉम नवीनतम खबरों के साथ समाज के प्रति अन्य दायित्वों का भी निर्वहन कर रहा है.