बाराबंकी. जिले के रामसनेहीघाट तहसील में अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के मामले को लेकर बवाल जारी है. अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को हाईवे पर चौपुला के पास पुलिस ने हिरासत में लिया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष इस मामले को लेकर पत्रकारों से वार्ता से करने वाले थे. पुलिस ने रास्ते में ही हिरासत में ले लिया. उनके रामसनेहीघाट जाने को लेकर लखनऊ बॉर्डर पर सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात था, पर वह चकमा देकर दूसरे रास्ते से सागर कॉलेज के सामने चौपुला पर पहुंच गए. जहां मौजूद सीओ सीमा यादव ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें – सौ साल पुरानी मस्जिद गिराने का मामला गरमाया, सपा ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
सीओ ने बताया कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर वहां जाने पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी के 9 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने इसी मामले को लेकर गुरूवार को डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह को ज्ञापन देते हुए मामले में जांच करवा कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – Cyclone Tauktae Updates: 38 Personnel Still Missing; 186 Rescued from the Wrecks