रायपुर। आबकारी मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा ने बस्तर के विकास के लिए पैसा आबंटित नहीं होने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल किया कि क्या बस्तर हिन्दुस्तान का हिस्सा नहीं है.
मंत्री कवासी लखमा ने अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय बस्तर में करोड़ों रुपए आते थे, हर जिले को अलग-अलग मद से 30-30 करोड़ रुपए मिला करते थे. लेकिन नरेंद्र मोदी के सात साल के कार्यकाल में सात रुपए तक नहीं मिले हैं. उन्होंने इसके साथ ही सवाल किया कि क्या बस्तर हिन्दुस्तान में नहीं है.
लखमा ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद से अब तक छत्तीसगढ़ नहीं आए हैं. लेकिन चुनाव होने से पहले जरूर आएंगे. लेकिन अभी चुनाव नहीं है इसलिए नहीं आ रहे हैं. ये चुनाव के जादूगर हैं, इनको चुनाव का बुखार चढ़ा हुआ है.साथ ही उन्होंने कोरोना प्रबंधन को लेकर भी मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार देश की इकलौती सरकार है, जिसने न बेड की कमी होने दी और न ही ऑक्सीजन की.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ छोटा राज्य होने के बाद भी यहां से गुजरात को भी ऑक्सीजन गया, महाराष्ट्र को, दिल्ली को, कर्नाटक को, उत्तर प्रदेश को भी ऑक्सीजन गया है. और भारत सरकार से क्या गया है. यह सब बात भारतीय जनता पार्टी के लोगों को बोलना चाहिए.