इन्द्रपाल सिंह, इटारसी। जिले के सिवनी मालवा तहसील के नर्मदा बाबरी घाट में बड़ी संख्या में मछलियों के मरने का मामला सामने आया है. घाट के किनारे मछलियां मृत मिली है. नर्मदा नदी में लगातार जलीय जीव जंतुओं की मौत के बाद जिम्मेदार विभाग के साथ ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति है. मत्स्य विभाग ने मछली के सैंपल लेकर जांच के लिये भोपाल भेजे है.
बता दें कि कुछ दिन पहले नदी में बड़ी संख्या में शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. अब मछलियों के मरने की खबर से ग्रामीण हैरान है. आज बाबरी घाट पर दर्जनों मछलियां मृत अवस्था में नजर आई. मछलियों के मरने का कारण फिलहाल अज्ञात है. पिछले साल लॉकडाउन में नर्मदा नदी का पानी पीने योग्य हो गया था, लेकिन इस वर्ष हालात खराब है. ग्रामीणों की मानें तो लगातार लाशें बहकर नदी में आने और प्रदूषण के चलते भी मछलियां मर गईं होंगी. ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि बिना विलंब किए इस मामले की जांच कराएं.
Read More : कोरोना कर्फ्यू में जुआं खेलते 10 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे, नगदी सहित 8 बाइक और 13 मोबाइल फोन जब्त
मामले की जानकारी लगने पर एसडीएम अखिल राठौर ने मत्स्य विभाग से संपर्क कर मछलियों की मौत किसलिए हो रही है इसकी जांच करने के लिए निर्देशित किया है. मत्स्य विभाग की टीम नर्मदा घाट बाबरी पहुंची और मृत मछलियों के सैंपल लिए. मत्स्य विभाग के सहायक संचालक एके डांगीवाल ने बताया कि अभी मृत मछलियों के सैंपल लिए है, जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा. उसके बाद ही स्थित स्पष्ट होगी कि किन कारणों से मछलियों की मौत हो रही हैं.
Read More : घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, वारदात के बाद जेवर ले गए हत्यारे, पुलिस जांच में जुटी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक