लखनऊ. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी को गुरुवार को अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया. ब्रेन हेमरेज के बाद से जिलानी बेहोश हैं. उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिलानी के साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद हैं.

वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रहे हैं. बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि मामले में कोर्ट में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से वकील भी रहे है. सीनियर वकील जिलानी, साथ ही लगातार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पैरवी भी करते रहे.

इसे भी पढ़ें – रामसनेही घाट : मौलाना सूफियान निजामी ने दोबारा मस्जिद बनाए जाने की उठाई मांग

बताया जा रहा है कि उनको चोट लगी थी, जिसके बाद वह बेहोश हो गए. जिसको देखते हुए परिवार के सदस्य आनन-फानन में उनको लेकर मेदांता हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए थे. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि सीनियर वकील जफरयाब जिलानी को ब्रेन हेमरेज हुआ है.

Read more – Cyclone Tauktae Updates: 38 Personnel Still Missing; 186 Rescued from the Wrecks