रामकुमार यादव, सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पुलिस की वर्दी के दागदार होने का मामला सामने आया है. आम लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ही भक्षक बन गए. अब युवक की पिटाई मामले में एसपी ने एएसआई और आरक्षक को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही उन दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है.

पूरा मामला दरिमा थाना क्षेत्र के करजी गांव का है. दो दिन पहले दो पुलिसकर्मी ने एक युवक के घर में घुसकर पिटाई की थी. इस मामले को पुलिस लगातार टालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जब मीडिया में खबर सामने आई, तब पुलिस महकमा हरकत में आया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की.

इसे भी पढ़ें

पीड़ित युवक ने आरोप लगाया था कि दरिमा थाना में पदस्थ एएसआई अरुण गुप्ता और कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षण सत्येंद्र दुबे ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की है. वही पुलिसकर्मियों ने आरोप लगाया था कि युवक ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा है. जबकि ऐसा कोई प्रमाण पुलिसकर्मियों के पास मौजूद नहीं था. ऐसे में युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी.

इस मामले में ग्रामीण सीएसपी चंचल तिवारी ने बताया कि युवक की शिकायत के बाद पुलिसकर्मी एएसआई अरुण गुप्ता और आरक्षक सत्येंद्र दुबे को निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने यह कार्रवाई की है. इसके अलावा इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material