अशोकनगर। कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के दौरान चालान काटकर एक व्यक्ति की मोटरसाइिकल की हैड लाइट फोडऩा पुलिस-प्रशासन को भारी पड़ गया. हैडलाइट फोडऩे की खबर मिलते ही महिला घटनास्थल पहुंची और जमकर हंगामा किया. चप्पल निकाल कर पिटाई करने की मुद्रा में विरोध प्रदर्शन किया. हंगामे की खबर मिलते ही एसडीएम भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह मामला शांत कराया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार घटना जिले के चंदेरी तहसील की है, जहां कोरोना कर्फ्यू के चालान कटवाने के बाद एक व्यक्ति अपने घर पहुंचा. मोटरसाइकिल की टूटी लाइट देख पत्नी को बताई पूरी कहानी. चालान काटने के बाद भी पुलिस द्वारा लाइट तोडऩे की जानकारी के बाद महिला नाराज हुई. फिर क्या था महिला ने अपना आपा खो दिया.

Read More : मरीजों के परिजनों की भी सुनो सरकार! पीड़ित पति की जान बचाने के लिए सीएम से मिलने पहुंची महिला से पुलिस ने की बदसलूकी

वह गुस्से में घटनास्थल (बाजार चौक) पहुंची और पुलिस वालों की जमकर खबर ली. चप्पल निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां पर लोगों भीड़ लग गई. लोगों ने किसी तरह महिला के आक्रोश में कम कराया. मौके पर एसडीएम देवेंद्र सिंह भी पहुंचे. उन्होंने और लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Read More : खबर का असर : मां-बेटी के साथ मारपीट करने वाले दो पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई, महिला आरक्षक और ASI निलंबित