इमरान खान, खंडवा। शहर में भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा की भतीजी की शादी की तैयारियों पर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने ऐन वक्त पर पानी फेर दिया. प्रशासन की चेतावनी के बाद कोरोना गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित परिजनों की उपस्थिति में दूल्हा और दुल्हन ने फेरे लिए. पुलिस ने इस मामले में विधायक के चचेरे भाई अशोक वर्मा और टेंट संचालक के खिलाफ मोघट थाने में आपदा प्रबंधन की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार शहर के जूनी इंदौर लाइन क्षेत्र में खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा के चचेरे भाई अशोक वर्मा रहते हैं. 20 मई को उनकी बेटी की शादी की तैयारियां बड़े जोर शोर से चल रही थी. शामियाना और टेंट भी लग चुका था, तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. तुरंत ही एसडीएम ममता खेड़े और सीएसपी ललित गठरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और सारी तैयारियों को समेट दिया.
Read More : कोरोना संक्रमित वकीलों को मिलेगी आर्थिक मदद, राज्य सरकार ने इलाज के लिए दिए इतने करोड़ रुपए
विवाह के लिए खूब ताम-झाम किया गया था. सामान्य दिनों की तरह सजावट भी की गई. निमंत्रण पत्रिका भी छपवाई गई. किसी तरह जिला प्रशासन को इस विवाह की पूर्व सूचना मिल गई. बारात आने से पहले एसडीएम, नगर पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ विवाह स्थल पहुंच गए. थोड़ी ही देर में जिस मंडप में विवाह की रौनक थी, वहां सन्नाटा छा गया. एसडीएम ने टेंट खुलवा दिया. चूंकि मंडप सज गया था और लड़की की शादी के चलते कोरोना गाइडलाइन के तहत बतौर रस्म अदायगी सात फेरे की छूट दी गई. बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते पूरे प्रदेशभर में विवाह के आयोजन पर पाबंदी लगी हुई है.
Read More : हैनीट्रैप : पूर्व सीएम के बयान पर वीडी शर्मा का पलटवार, कहा- कमलनाथ ने CM पद की गोपनीयता का किया उल्लंघन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक