राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, वहीं इस बीमारी के इलाज में उपयोग आने वाले इंजेक्शन की भी प्रदेश में भारी किल्लत है.  जिसका एक नजारा राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के सामने देखने को मिला, यहां अस्पताल के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर इंजेक्शन के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. अव्यवस्थाओं का आलम ये है कि अस्पताल के सामने मरीजों के परिजन भूखे-प्यासे लाइन में लगकर इंजेक्शन मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इन्हें ये कोई बताने वाला नहीं है कि इंजेक्शन कब मिलेंगे.

बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल के अस्पातलों में 575 ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हैं. बीते दिनों भोपाल के हमीदिया अस्पताल को 800 एंटी फंगल इंजेक्शन मिले थे, जो एक दिन में खत्म हो गए थे. अब स्थिति ये है कि लोगों को गुरुवार से इजेक्शन नहीं मिल पा रहा है.  जबकि एक मरीज को 24 घण्टे में 4 इंजेक्शन लगना जरूरी है.

चिकित्सा मंत्री ने दी इंजेक्शन की किल्लत पर सफाई
प्रदेश में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की किल्लत पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सफाई देते हुए कहा कि इंजेक्शन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. साथ ही इसका इलाज समय पर हो सके, इसके लिए भी सरकार मुस्तैदी से काम कर रही है.

कांग्रेस ने की ये मांग
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में ब्लैक फंगस इंजेक्शन की भारी किल्लत के बीच कांग्रेस ने सरकार से बड़ी मांग की है. कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार ब्लैक फंगस पर आपातकालीन विधानसभा सत्र बुलाए. उन्होंने कहा कि विधानसभा में चर्चा होना चाहिए कि कितने मरीज हैं और इंजेक्शन का आर्डर कब भेजा गया.

इसे भी पढ़ें- किसानों की मुश्किलें नहीं हो रही कम, फसल बेचने के बाद अब भुगतान की समस्या, आक्रोशित किसानों ने सड़क पर लगाया जाम

प्रदेश में अदूरदर्शी सरकार
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अदूरदर्शी सरकार है, सरकार का कोई विजन ही नहीं है. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस को लेकर डॉक्टर पहले से ही आगाह कर रहे थे, लेकिन सरकार के झूठे आश्वासन के चलते लोग मर रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इंजेक्शन की लगातार आपूर्ति है तो ब्लैक फंगस को लेकर श्वेतपत्र जारी होना चाहिए. सरकार तत्काल स्वेतपत्र जारी करे.

इसे भी पढ़ें- गृहमंत्री के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, सज्जन सिंह बोले- पूरी कैबिनेट को हो सजा-ए-फांसी