रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के कहर के बीच सियासी वार-पलटवार जारी है. प्रदेश के विपक्षी नेता लगातार कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पर हमलावर हैं. इसी बीच बीजेपी नेता देवजी भाई पटेल ने सीएम भूपेश बघेल को टैगकर हमला किया था, जिसपर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने पलटवार किया, जिसमें देवजी भाई  पटेल के सवालों का जवाब दिया. अब देवजी भाई पटेल ने फिर हमला किया है.

रुद्र कुमार ने BJP नेता पर किया था वार

इसके पहले देवजी भाई पटेल ने लिखा था कि ‘दुःखद सूचना. छत्तीसगढ़ सरकार की #COVIDー19 से वेंटिलेटर पर हुई दर्दनाक मौत. सरकार” के अंतिम संस्कार की व्यवस्था राज्य सरकार कराए !. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सीएम भूपेश बघेल सरकार के निष्ठुर कानून के तहत अंतिम संस्कार के 2500₹ का निर्वहन मैं कर रहा हूं’!.

ताम्रध्वज साहू ने किया था अटैक

इस पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिखा कि मूकदर्शक सरकार के मुखिया जी को देश पहचान चुका है. आपका आर्थिक सहयोग मूकदर्शक मुखिया जी के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा, क्योंकि इस राशि से उन्हें देशवासियों को वैक्सीन उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी. उनकी जरूरत का ध्यान रखें और उनका पता तो आपके पास है ही. जय जोहार!

इसे भी पढ़ें: CM बघेल ने BJP नेता के ट्वीट पर किया पलटवार, कहा- धनराशि भेजने का पता गलत, PM या गृहमंत्री शाह को भेजिए…

देवजी भाई पटेल ने किया पलटवार

वहीं  मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने लिखा कि पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल आपकी जानकारी भी बीजेपी जुमलों की तरह हवाहवाई है. छग सरकार ने कोरोना के लिए किसी भी तरह का कानून नहीं बनाया है. इस संक्रमण के दौर में ₹2500 की राजनीति छोड़कर PM मोदी जी से हिसाब मांगिए, तो शायद प्रदेश की जनता का कुछ भला हो जाए.

देवजी भाई पटेल ने ताम्रध्वज साहू पर फिर पलटवार किया है. उन्होंने लिखा कि जय जोहार माननीय @tamradhwajsahu0  जी! आपकी पीड़ा का एहसास है मुझे! मूकदर्शक सरकार के “पेपर वेट” गृहमंत्री बनना अच्छा नहीं होता! जी मैंने अपना आर्थिक सहयोग मूकदर्शक मुखिया @bhupeshbaghel  जी को ही भेजा था! बस पता “असम” की जगह “रायपुर” हो गया।

वहीं देवजी भाई पटेल ने  मंत्री गुरू रुद्र कुमार पर भी पलटवार किया. उन्होंने लिखा कि @Gururudrakumar  मंत्री जी! आप 13 योद्धाओं को पूरा प्रदेश खोज रहा है! आपके गुमनामी काल मे छत्तीसगढ़ में कैसे – कैसे कानून बन गए आपको जानकारी नहीं! क्योंकि “असम” वाले बघेल जी ने पूरा प्रदेश कलेक्टर भरोसे छोड़ दिया है! पूर्ण लॉक डाउन में शराब बेचने का कानून नेहरू जी बनाकर गए थे.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक