संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी में लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है. नियमों का उल्लंघन करने वालों में नेता भी शामिल है. जिला अध्यक्ष का करीबी कांग्रेस का युवा नेता अपने क्षेत्र में लोगों को इकठ्ठा कर जुआ खिला रहा था. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई में 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. सलमान अली ढोलगी प्राथमिक स्कूल में कांग्रेस पार्टी से मनोनीत शाला विकास समिति का अध्यक्ष है.
युवा कांग्रेस नेता लंबे समय से चला रहा था धंधा
दरअसल लोरमी थाना क्षेत्र में लंबे समय से जुए और सट्टे का खेल बदस्तूर जारी है. लोरमी पुलिस ने नगर क्षेत्र से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भाटापारा के एक खेत में दबिश दी. जहां पुलिस को देखकर जुआ खिलाने वाला मुख्य आरोपी कांग्रेस पार्टी के युवा नेता सलमान अली समेत 10 आरोपी फरार हो गए. इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से जुआ खेलते रंगे हाथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 24 हजार 200 रुपए नगदी, 4 मोबाइल और 7 बाइक बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: ‘ब्लैक फंगस’ से भिलाई में दूसरी मौत, छत्तीसगढ़ में अब तक 4 लोगों की जा चुकी है जान
पुलिस ने की ये कार्रवाई
इस मामले में थाना प्रभारी आलोक सुबोध ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र के अलग-अलग ठिकानों में चल रहे जुए की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर छापेमार कार्रवाई की गई. मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ जुआ एक्ट समेत महामारी अधिनियम की धारा 3,4 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- वैक्सीन लगवाओ इनाम पाओ: टीका लगवाकर शेयर करें फोटो, केंद्र सरकार दे रही 5 हजार रुपए
कांग्रेस का युवा नेता समेत 11 फरार
उन्होंने बताया कि जुए का फड़ सलमान अली खिला रहा था. सलमान के अलावा अन्य 11 लोग फरार हो गए. उन सभी की पहचान हो गई है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. अब देखना यह होगा कांग्रेस के युवा नेता के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है ?
जुआ खेलते कांग्रेस नेता हुआ था गिरफ्तार
बता दें कि हाल ही में महासमुंद सायबर सेल की टीम और थाना तेन्दूकोना पुलिस की टीम ने फार्म हाउस में रेड मारा था. चारों ओर से घेराबंदी कर पुलिस ने 11 जुआरियों को पकड़ा था. पुलिस ने इनके पास से 41 लाख 24 हजार 705 रूपए नगद बरामद किया था. इसके अलावा 5 लक्जरी वाहन और 12 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया. जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ 27 लाख 78 हजार 705 रुपए आंकी गई थी.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक