अहमदाबाद। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने बदले अंदाज में गुजरात चुनाव को लेकर एक बार फिर पीएम नरेन्द्र मोदी पर सवाल दागा है. राहुल ने अपने ट्वीटर पर मोदी से अब तक 13 सवाल पूछ चुके हैं आज सुबह उन्होंने 14 वां सवाल पूछा. इस बार उन्होंने ऊना की घटना और दलितों को लेकर मोदी से सवाल किया है. उन्होंने दलितों की स्वास्थ्य, शिक्षा को लेकर सवाील किया है.
राहुल ने ट्वीटर पर लिखा है न जमीन, न रोजगार, न स्वास्थ्य, न शिक्षा गुजरात के दलितों को मिली है बस असुरक्षा ऊना की दर्दनाक घटना पर मोदीजी हैं मौन इस घटना की जवाबदेही लेगा फिर कौन? कानून तो बहुत बने दलितों के नाम कौन देगा मगर इन्हे सही अंजाम?
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
14वां सवाल:
न जमीन, न रोजगार, न स्वास्थ्य, न शिक्षा
गुजरात के दलितों को मिली है बस असुरक्षाऊना की दर्दनाक घटना पर मोदीजी हैं मौन
इस घटना की जवाबदेही लेगा फिर कौन?कानून तो बहुत बने दलितों के नाम
कौन देगा मगर इन्हे सही अंजाम?— Office of RG (@OfficeOfRG) December 12, 2017
आपको बता दें कि राहुल गुजरात को लेकर पीएम मोदी से अब तक 14 सवाल पूछ चुके हैं लेकिन पीएम ने राहुल के एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया है.