राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में अपने पैर पसार चुके ब्लैक फंगस को सरकार ने महामारी घोषित करने का फैसला लिया है। इसे लेकर जल्दी ही आदेश जारी किया जाएगा।
केंद्र सरकार ने राज्यों से इस बीमारी को महामारी घोषित करने के लिए कहा था। इससे पहले तमिलनाडु, ओडिशा, असम, पंजाब ने म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस को महामारी रोग अधिनियम के तहत अधिसूचित किया है।
मप्र में ब्लैक फंगस के करीब 600 मरीज हैं। प्रदेश के 8 मेडिकल कॉलेज में 361 मरीज ब्लैक फंगस के भर्ती हैं। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में ब्लैक फंगस के लिए 80 बेड आरक्षित हैं जबकि यहां 90 मरीज भर्ती हैं।