रायपुर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने शिवरीनारायण से जनअधिकार यात्रा शुरु कर दी है. यात्रा रायगढ़ के नंदेली गांव में खत्म होगी. इस मौके पर प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव कमलेश्वर पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत और महंत राम सुंदर दास मौजूद थे.
यात्रा की शुरुआत भगवान राम के दर्शन और पूजा-अर्चना के साथ हुई. इसके बाद आत्महत्या करने वाले किसानों का पिंड दान किया गया. ये यात्रा करीब 100 किलोमीटर की होगी. यात्रा के दौरान अलग-अलग दिन दूसरे नेता शामिल होंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले भूपेश डोंगरगढ़ से भिलाई तक की पदयात्रा पिछले महीने पूरी कर चुके हैं जिसमें उन्हें काफी सफलता मिली थी. अब इस यात्रा में कांग्रेस अनुसूचित जाति वोटबैंक को साधने की कोशिश करेगी.
यात्रा 104 किलोमीटर की होगी. यह पदयात्रा 5 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. 11 दिसंबर से ये यात्रा शिवरीनायाण से शुरु होकर पू्र्व पीसीसी प्रमुख नंद कुमार पटेल के गांव नंदेली में खत्म होगी. पहले इस यात्रा को महानदी के किनारे-किनारे ले जाने की योजना थी लेकिन बाद में इसे कुछ सुझावों के बाद थोड़ा परिवर्तित किया गया.
इस बार उनकी यात्रा जांजगीर-चांपा, खरसिया, चंद्रपुर, जैजेपुर और पामगढ़ क्षेत्र से निकलेगी. इस पदयात्रा में कांग्रेस सरकार की नाकामयाबी, विकास के मुद्दे और भ्रष्टाचार को अपना हथियार बनाएगी. डोंगरगढ़ से लेकर खुर्सीपार तक जनअधिकार यात्रा को मिली सफलता के बाद कांग्रेस अध्यक्ष एक बार फिर से पदयात्रा पर निकल रहे हैं