रायपुर। टूलकिट मामले को थाने सिविल थाने में गिरफ्तारी देने पहुँचे भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी और प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में धरने पर बैठे रहें. लेकिन डेढ़ घण्टे तक धरना देने के बाद भी पुलिस ने भाजपा नेताओं को गिरफ्तार नहीं किया.

भाजपा नेताओं ने पुलिस को कहते रहे कि डॉ. रमन सिंह ने जो ट्वीट किया है, उसे ही हमने री-ट्वीट किया है. जब उनके खिलाफ एफआईआर किया है, तो हम पर भी अपराध दर्ज करिये. हमें भी गिरफ्तार करिये. पुलिस ने लेकिन यह कहते हुए भाजपा नेताओं को गिरफ्तार नहीं किया कि आप लोगों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं हुई. वहीं इस मामले में भाजपा ने कहा कि कल प्रदेश के सभी थानों में कार्यकर्ता गिरफ्तारी देंगे.

मुख्यमंत्री को अपनी फोटो की चिंता

इस घटनाक्रम के बीच पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर सीएम बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वैक्सीनेशन की नहीं सिर्फ अपनी “फोटो” की चिंता है. अब जनता त्रस्त है और सीएम मस्त हैं.

 

इसे भी पढ़ें : पेड़ों का ‘कत्ल’कांड: 5000 वृक्षों की कटाई मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता ने जिला प्रशासन पर उठाये गंभीर सवाल,कहा- उद्योगपति को बचाने की हो रही कोशिश 

भाजपा नेताओं का प्रदर्शन पाप

इधर भाजपा नेताओं के आंदोलन पर कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि कोरोना के बीच भाजपा नेताओं का प्रदर्शन पाप है. भाजपा के नेता कानून को तोड़ रहे हैं. रैली निकाल गिरफ्तारी देने जाना कोविद प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी.

Read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22