अनिल सक्सेना, रायसेन। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच रायसेन जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने अनूठा उदाहरण पेश किया है. डॉक्टरों की टीम ने एक गर्भवती संक्रमित महिला का सफल आपरेशन किया है. महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. ऑपरेशन के बाद बच्चा व जच्चा दोनों स्वस्थ हैं. हालांकि यह अस्पताल पूरे कोरोना काल में अपनी व्यवस्थाओं को लेकर काफी चर्चे में रहा है.
दरअसल रायसेन जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों की टीम ने बेगमगंज से रेफर होकर आई एक कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की ऑपरेशन कर सफल डिलेवरी कराई है. डिलेवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है. इस सफल ऑपरेशन के बाद जिला अस्पताल की टीम की सभी लोग सराहना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें ः उज्जैन पहुंचे पूर्व सीएम ने शिवराज सरकार पर जमकर साधा निशाना, कमलनाथ ने बीजेपी को बताया कोविड माफिया
बता दें कि जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ दीपक गुप्ता और डॉ अनिल ओढ़ को जैसे इस मामले की जानकारी मिली, इस दौरान उन्होंने गंभीर स्तिथि देखते हुए तत्काल ऑपरेशन का फैसला लिया. अस्पताल की टीम ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पीपीई किट में महिला का सफल ऑपरेशन किया. डिलेवरी के बाद महिला ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया है. वहीं डॉक्टरों की टीम ने नवजात बच्चे का कोरोना सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक