दिनेश शर्मा, सागर। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन ने एक ऐसे दुकान पर ताला लगा दिया है जिसका दरवाजा दुकान के भीतर से खुलता है. मजबूरी में एवं जान जोखिम में डालकर घर के सदस्यों को खिड़की से झूले के सहारे उतरना और चढऩा पड़ रहा है.
यह मामला सागर जिले के मकरोनिया क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति की दुकान और मकान का दरवाजा (निकास) के लिए एक ही शटर है. प्रशासनिक अमला जब यहां से निकला तो उसे शटर कुछ खुली दिखाई दी. जिसे कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन मानते हुए अमले ने मकान और दुकान के एकमात्र दरवाजे को सील कर दिया.
Read More : इस जिला अस्पताल में गूंजी किलकारी, कोरोना संक्रमित महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म
मकान मालिक राजीव जैन ने प्रशासनिक अमले को बताया भी कि शटर एक ही होने के कारण हम यहीं से आते जाते हैं. किसी प्रकार का सामान विक्रय नहीं किया जा रहा है. परंतु प्रशासनिक अधिकारियों ने उसकी एक नहीं सुनी. राजीव के परिवार में कुल 5 सदस्य हैं. दूध, सब्जी जैसी रोजमर्रा की सामग्री खरीदने उनका बेटा राजा घर के पीछे वाले हिस्से की खिड़की से झूला के सहारे जान जोखिम में डालकर चढ़ता और उतरता है.
Read More : उपज की तौल न होने पर आक्रोशित हुए किसान, समिति के खिलाफ अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक