रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 12वीं की परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. कक्षा 12वीं के परीक्षार्थी घर से ही परीक्षा देंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्ही के गोयल ने आदेश जारी किया है.
कक्षा 12वीं के परीक्षार्थी घर देंगे परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने कहा कि परीक्षा प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका लेने के बाद परीक्षार्थी को उत्तर लिखकर उत्तर पुस्तिका को 5 दिन के भीतर परीक्षा केंद्र में जमा करना होगा. अगर कोई परीक्षार्थी निर्धारित समय के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करता है, तो उसे अनुपस्थित माना जाएगा. उत्तर पुस्तिका को लेने और जमा करने के लिए छुट्टी के दिन भी परीक्षा केंद्र के कार्यालय खुले रहेंगे. अगर किसी परीक्षार्थी ने 1 जून को उत्तर पुस्तिका लिया, तो उसे 6 जून को उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा.
- परीक्षार्थियों को निर्धारित केन्द्रों से उनके द्वारा चुने गये विषयों के प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं दिनांक 01.06.2021 से दिनांक 05.06.2021 तक वितरित की जाएंगी।
- परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के पश्चात उत्तर लिखकर 05 दिन की समय-सीमा में अपने निर्धारित केन्द्र में जमा करेंगे.
- छात्र 01.06.2021 को प्रश्न-पत्र और उत्तर पुस्तिका प्राप्त करता है उसके द्वारा 06.06.2021 को उत्तर पुस्तिका जमा करना अनिवार्य होगा।
- निर्धारित समय पर उत्तर पुस्तिका जमा नही करने पर छात्र को अनुपस्थित माना जाएगा।
- उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने और जमा करने के लिये अवकाश के दिनों में भी परीक्षा केन्द्र कार्यालयीन समय तक खुले रहेंगे।
- परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाएं स्वयं के द्वारा लिखेगा। उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर छात्र को समस्त जानकारी यथा रोल नं. विषय, विषय कोड, हस्ताक्षर, दिनांक अंकित करना अनिवार्य है।
- उत्तर पुस्तिकाएं जमा करते समय छात्र को उपस्थित पत्रक में हस्ताक्षर करना होगा । छात्र के द्वारा जितनी उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त की जाएंगी सभी उत्तर पुस्तिकाएं केन्द्र में जमा करना होगा ।
- किसी उत्तर पुस्तिका का उपयोग नही किया गया है तो कोरी उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा।
- परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका निर्धारित परीक्षा केन्द्र में कार्यालयीन समय में स्वयं जमा करेंगे ।
- डाक या पोस्ट से भेजे जाने पर उत्तर पुस्तिकाएं स्वीकार नहीं की जाएगी।
- परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र से प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिका ले जाते समय एवं जमा करते समय अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर आयेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।
देखें आदेश की कॉपी
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक