बालोद। डौंडी लोहारा ब्लॉक इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी. हादसे में 3 साल की मासूम और उसके पिता की मौत हो गई है. जबकि 7 साल के बच्चे और उसके मां की हालत गंभीर है. ये चारों लोग दल्लीराजहरा की ओर जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हुए.

कार ने मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी, जिसने सामने से आकर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही बाइक चालक खोमन लाल कोठारी की मौके पर मौत हो गई. उनकी 3 साल की बच्ची की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई. मां और 7 साल के बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.

करियाटोला पुल के पास हादसा

दल्लीराजहरा के शहीद हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि कार दल्लीराजहरा से बालोद की ओर आ रही थी, तभी दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के कुसुमकसा गांव जानकी पेट्रोल पंप के आगे करियाटोला पुल के पास यह बड़ा हादसा हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार कार चालक को भी काफी ज्यादा चोंट आई है. महिला और एक बच्ची की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है, जबकि चंद मिनटों में एक छोटी सी चूक ने एक परिवार को पूरी तरह तीतर-बितर करके रख दिया.

 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक